शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्य प्रदेश ने लिया ओपीडी बंद करने का निर्णय
पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक के साथ हुए रेप एवं मर्डर तथा प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ चिकित्सक महासंघ निर्णयानुसार एक दिन ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे
अलीराजपुर – पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक के साथ हुए रेप एवं मर्डर तथा प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ चिकित्सक महासंघ निर्णयानुसार एक दिन ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के दस हजार से अधिक शासकीय चिकित्सक जिसमें मेडिकल कॉलेज की सीनियर फैकल्टी, जिला अस्पतालों एवं अन्य अस्पतालों में कार्य कर रहे सभी वरिष्ठ चिकित्सक, ईएसआई अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं सभी वरिष्ठ चिकित्सक 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक के बीच में ओपीडी की सेवाएं नहीं देगें, साथ ही संस्थान के पोर्च/सभागार में एकत्रित होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देंगे ।