अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर

0

अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर

अलीराजपुर – आम्बुआ अलीराजपुर मार्ग पर हरदासपुर फाटे पर मोड़ होने से एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर रोड के साइड गड्ढे में जा गिरा । बाईक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी की गिरने से उसके पेट की आते बाहर आ गई। मिली जानकारी के अनुसार आज 15 अगस्त दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लंगू उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी रामसिंग की चौकी अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर बाइक से जा रहा था हरदासपुर फटक पर मोड़ होने से उसकी मोटर सायकल अनियंत्रित हो गई और वो गड्ढे में जा गिरा जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई। लंगु की पेट की आते बाहर आ गई आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस की जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जहा इमरजेंसी यूनिट में मौजूद डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर बड़ौदा रेफर कर दिया गया। उक्त घटनाक्रम में लगूं को घटनास्थल से जिला चिकित्सालय तक लाने वाला में 108 एंबुलेंस के EMT रविंद्र मंडलोई और पायलेट अनुराग बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-