तीन जिले के आयुष चिकित्सकों ने केबिनेट मंत्री श्री नागरसिह चौहान को सौपा ज्ञापन,अनावश्यक परेशान किए जाने से नाराज चिकित्सक

0 1,070
ad

तीन जिले के आयुष चिकित्सकों ने केबिनेट मंत्री श्री नागरसिह चौहान को सौपा ज्ञापन,अनावश्यक परेशान किए जाने से नाराज चिकित्सक

अलीराजपुर – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डा मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में अपंजीयकृत झोला छाप डाक्टरों की जांच की जा रही है। इसी के चलते अलीराजपुर झाबुआ तथा रतलाम में भी प्रशासनिक कार्यवाही की गई तीनों जिलों के अनेक जगहों पर छापामार कार्यवाही कर क्लिनिक को सील भी किए गए। जिसमे बिना डिग्री धारी झोलाछाप डॉक्टरों के साथ साथ डिग्री धारी आयुष डाक्टरों और भी गाज गिरी इसी के विरोध में गुरुवार 1 अगस्त को केबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के आयुष डॉक्टरों ने एक ज्ञापन सोपा। तीनों जिले के आयुष डॉक्टरों ने कहां की हम माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के निर्देश का सम्मान करते है लेकिन इस निर्देश के आधार और उन पर कार्यवाही हो जो सही मानो में झोलाछाप हैं । झोलाछाप के नाम से डिग्री तथा डिप्लोमा हासिल करने वाले आयुष डॉक्टरों को परेशान किया जाना बहुत गलत है और हम इसका विरोध करते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पंजीयन की तथा डिग्री डिप्लोमा की जांच की जाए उसके बाद हो कोई कार्यवाही को जाए। अगर जांच में कोई डॉक्टर दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही से हमे कोई विरोध नहीं है। उन्होंने यह भी विरोध जताया को अक्सर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जाता है पंजीयन होने के बावजूद भी उन्हें झोलाछाप बोलकर अपमानित किया जाता हे जो सरासर निंदनीय है ऐसे में सही को भी गलत की गिनती में लिया जाता है । 

क्या है ज्ञापन में

श्रीमान जी से निवेदन है हम सभी आयुष चिकित्सक (4-1/2 वर्ष पढाई एवं 1 वर्ष इंटर्नशीप) मय डिग्री चिकित्सक कर रहे है, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते है। एवं समस्त आयूष चिकित्सकों ने कोरोना जैसे आपातकाल एवं कलेक्टर महोदय की तरफ के समय जिला चिकित्सालय में अपने सेवाए दी से प्रशंसा पत्र दिया गया है एवं हम सदैव शासन द्वारा शासकीय योजनाओं में हमारी उपयोगिता होने पर सदैव अपनी सेवाऐं देने हेतु तत्पर रहेंगे। फिर भी बिना डिग्री धारी चिकित्सकों एवं अमानक पद्धति से उपचार करने वाले बंगाली चिकित्सकों कार्यवाही नहीं की जाती है। आयुष चिकित्सको पर कार्यवाही की जाती है। हम आयुष चिकित्सकों को भी बंगाली एवं झोलाछाप की श्रेणी में गिना जाता है एवं आये दिन कथित रूप से रजिस्टर्ड एवं आयुष चिकित्सकों को सोशल मीडिया पर बंगाली एवं झोलाछाप बोला जाता है जो कि न्यायोचित नहीं है। भारत सरकार के अनुसार ओ.टी.सी. दवाईयाँ कोई भी मेडिकल वाला आशा कार्यकर्ता एवं नर्स बिना Prescription के दे सकती है, वह दवाईयाँ भी आयुष चिकित्सकों के पास होने पर कार्यवाही होती है और उसे अपराध की श्रेणी में खडा कर दिया जाता है।

श्रीमान जी से निवेदन है कि हम रजिस्टर्ड एवं आयुष चिकित्सकों पर कार्यवाही न की जावे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।