विश्व आदिवासी दिवस को लेकर नानपुर में हुई बैठक, क्षेत्र से जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुचेंगे हजारों की संख्या में समाजजन

0 160
ad

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर नानपुर में हुई बैठक, क्षेत्र से जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुचेंगे हजारों की संख्या में समाजजन

अलीराजपुर :- विश्व आदिवासी दिवस इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया जाना है,जिसको लेकर क्षेत्र वार बैठके चल रही हैं। इस परिपेक्ष्य में साई मंदिर में नानपुर क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

       सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक में सभी साथियों ने अपना अपना सुझाव रखा उसके बाद सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है। 9 अगस्त को जोबट ब्लॉक की जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर नानपुर पुलिस थाना प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन देकर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अलीराजपुर में सम्मिलित होंगे। बैठक में आयोजन कमेटी के जिला अध्यक्ष मालसिंह तोमर ने कहा कि इस वर्ष आदिवासी वेशभूषा,वाद्य यंत्रों के साथ ही परंपरा पहनावा के साथ ही नानपुर क्षेत्र के आसपास के गांव के सभी लोग 10:00 बजे स्थान पुलिस ग्राउंड में सभी एकत्रित होकर ज्ञापन देने के बाद मार्केट से होते हुए साँस्कृतिक रैली में मादल ढोलगिया,फेफरिया के साथ अलीराजपुर पहुचेंगे।इस अवसर पर भिलसिंह बघेल, सुनील सोलंकी, संजू कलेश,सावन चौहान, लाल सिंह चौहान, कमल बघेल, पृथ्वीराज मंडलोई,लालसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान