आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।

0

आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।

अलीराजपुर 13/07/ 2024 कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुक्षी आलीराजपुर रोड पर कुक्षी की तरफ से आ रहे ट्रक वाहन GJ 20 V 8788 को रोकने पर वाहन चालक द्वारा ट्रक नही रोका गया और तेज गति से भगाने की कोशिश की आबकारी विभाग द्वारा उसका पीछा किया गया,, ट्रक चालक फाटा ग्राम पर वाहन छोड़ कर भाग गया, उक्त वाहन की तलाशी लेने पर माउंट 6000 बीयर और पॉवर कुल बीयर की पेटियां भरी होना पाई गई, जिसकी मौके पर गिनती करने पर लगभग माउंट केन बीयर 6000 की 750 पेटी एवम पॉवर कुल  की 450 पेटी कुल 1200 पेटी होना पाई प्रत्येक पेटी में 24 केन होना पाया गया। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 14400 बल्क लीटर है 

वाहन तलाशी पर मदिरा परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं पाए गए,, मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा एवं वाहन को कब्जे आबकारी लिया गया।  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा  मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित  कीमत 38 लाख है और जब्त वाहन क्रमांक GJ 20 V 8788 की अनुमानित कीमत 32  लाख है  ,,इस प्रकार जब्त मदिरा एवम वाहन की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए होना पाई गई ।

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री गम्भीर सिंह वास्कले  ,श्री मोहित बिरला, आरक्षक कालू सिंह बघेल, अमानुल्लाह खान, हितेंद्र चावड़ा, विवेक बर्दे, प्रवीण चौहान, आयुष रावत  और पुलिस थाना नानपुर के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा