पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर अलीराजपुर पुलिस की बदमाशों पर सख्त कार्यवाही, रातभर चला नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन
पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन इन्दौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज, इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास की अगुवाई में सम्पूर्ण जिले में दिनांक 15 व 16 जून 2024 की मध्य रात्रि में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बदमाशों में पुलिस का भय कायम रखने हेतु अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही, स्थाई वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एवं गुण्डे, बदमाशों की चैकिंग हेतु ‘’नाईट काम्बिंग ऑपरेशन’’ किया गया।
अभियान पर रवाना होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा अनुभाग जोबट/अलीराजपुर में, अनुभाग अलीराजपुर में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री अश्वनी कुमार, अनुभाग जोबट में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नीरज नामदेव के द्वारा पुलिस टीमों की ब्रीफिंग की गई, जिसमें प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ सुरक्षा व सावधानी बरतने, कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण ध्यान रखने के संबंध में समझाईश दी गई।
इस दौरान पुराने अपराधियों को जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये गये थे, उनके विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया । कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान रात में आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया गया। जिला बदर अपराधियों, गुण्डे-बदमाशों को चेक किया गया ताकि उनकी अपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा सके तथा वे किसी भी प्रकार का उपद्रव, कोई कानून विरोधी हरकत ना कर सके और उन्हें पुलिस निगाह में रख सकें। इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना एवं चौकियों के द्वारा एक साथ मिलकर कॉम्बिंग ऑपरेशन किया गया, जिसमें 250 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।
उक्त अभियान के तहत जिले के कुल 06 स्थाई वारंटियों, 1 फरार वारंटी एवं 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये । 09 अन्य वांछित अपराधियों को भी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया।
49 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई । जिला बदर अपराधियों की चेकिंग करते 04 अपराधी जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए उपस्थित मिलने पर संबंधित थानों पर अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थानाक्षेत्र बोरी में आरोपी आलमसिंह पिता रतु अजनार से कुल – 65 पेटियॉं अग्रेजी बीयर कुल किमती – 202800/-रूपये की जप्त कर अपराध क्रमॉंक 169/2024 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । इसी प्रकार थाना जोबट में आरोपी संतोष डावर से कुल – 25 पेटी शराब कुल किमती 174000/- रूपये की एवं एक कार किमती करीबन – 500000/-रूपये की जप्त कर थाना जोबट पर अपराध क्रमॉंक 330/2024 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में इस प्रकार की कार्यवाही की गई, जो आगामी आने वाले त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक गतिविधि या अपराध ना हो एवं असामाजिक तत्वों की पहचान हो और उन पर सख्त निगाह रखी जा सके । उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।