मदरसा बागे हुसैन के आठ बच्चो ने किया कुरआन मुक्कम्मल,समिति ने किया बच्चो का हौसला अफजाई।

0 943
ad

मदरसा बागे हुसैन के आठ बच्चो ने किया कुरआन मुक्कम्मल,समिति ने किया बच्चो का हौसला अफजाई।

अलीराजपुर – शहर की सामाजिक संस्था जलसा कमेटी द्वारा संचालित मदरसा बागे हुसैन में तालीम हासिल कर रहे बच्चो मैसे आठ बच्चो ने कुरआन को मुकम्मल(पूरा पढ़ना) किया जिसकी खुशी में मदरसा की समिति ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन आठ बच्चो को शील्ड प्रमाण पत्र दिए गए। समिति के अध्यक्ष परवेज कुरेशी ने बताया कि वर्तमान में मदरसे में कुल 100 बच्चे तालीम(अध्यनरत) हासिल कर रहे है जिसमे आठ बच्चो ने पूरा कुरआन पड़कर सुना दिया है। इसी खुशी में बच्चो की हौसला अफजाई के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि जो बच्चे अभी तालीम हासिल कर रहे है वो पढ़ाई में जागरूकता लाए। समिति द्वारा ऐसे आयोजन से बच्चो के हौसले बुलंद होते ही तथा वह तालीम हासिल करने में रुचि दिखाते ही आज का कार्यक्रम भी इसी बात को ध्यान में रखकर किया गया। कार्यक्रम का आगाज हाफिज सिराज साहब द्वारा आयते करीमा की तिलावत कर किया गया। 

वहीं बच्चो को सिल्ड प्रमाण पत्र वितरित किए गये जिसमें मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी जामा मस्जिद पुर्व सदर सलीम खान, जामा मस्जिद सेक्रेटरी वहाब कुरेशी, डाक्टर शकील शेख, हरीश मास्टर, अशरफ़ मास्टर, हाजी पप्पु मनिहार सहित समाज के वरिष्ठ जन के हाथों बच्चो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सय्यद असपाक मिया,सय्यद मोहसिन मिया रहे तिलावते कुरान के बाद समिति के कोषाध्यक्ष इलियास हुसैन द्वारा मेहमाने खुशुसी(मुख्य अतिथि) का इस्तकबाल किया गया उसके बाद हाफिज राशिद रजा साहब ने नाते रसूल के चंद अशआर पेश किए उसके बाद सय्यद अस्पाक मिया और सय्यद मोहसिन मिया व आमंत्रित समाजजन द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया । सय्यद अस्पाक मिया व मोहसिन मिया द्वारा सम्मानित बच्चो को उपहार में 200 रू प्रत्येक बच्चे को वही इम्तियाज खान जीया द्वारा भी 200 रू तथा वसीम कंडक्टर द्वारा भी 50 रू देकर बच्चो की हौसला अफजाई की गई।सम्मान समारोह के बाद सभी बच्चो व आमंत्रित लोगो को भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे

कार्यक्रम का संचालन कब्रस्तान कमेटी अध्यक्ष साबिर शेख द्वारा किया और आभार समिति के सेकेट्री अमजद खान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।