शा.क.उ.मा.वि.आलीराजपुर में प्रवेशोत्सव, मनाया गया, जाने क्या हुआ कार्यकम।

0

शा.क.उ.मा.वि.आलीराजपुर में प्रवेशोत्सव, मनाया गया, जाने क्या हुआ कार्यकम।

 

अलीराजपुर – ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रदेश भर में आज नए शिक्षण सत्र की शुरुआत की गई। 18 जून से सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय में नवीन सत्र की प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर में भी प्रवेश उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र सोनी सर एवं जनशिक्षक श्री मोतीसिंह चौहान सर द्वारा सरस्वती पूजन किया गया पश्चात विद्यालय परिवार की श्रीमती चारूलता बघेल, श्रीमती शशीकला भूरिया एवं श्रीमती दीपा वाघेला द्वारा पुष्प हार से अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री सोनी सर एवं श्री चौहान सर ने बालिकाओं को आशीर्वचन देते हुए अनुशासन , स्वच्छता और समय की पाबंदी, नियमित शाला में आना इन पर अपने विचार रखे। प्रवेशोत्सव में प्राचार्य महोदय, जनशिक्षक महोदय, पालकों और विद्यालय परिवार के साथ बालिकाओं को प्रयास पुस्तिका वितरित की गई। उसके बाद बालिकाओं के साथ सहायक सामग्री और गतिविधियों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विशेष मध्यान्ह भोजन करवाया।
कार्यक्रम का संचालन आरती सोलंकी ने किया और आभार श्री रामलाल मकवाना सर ने माना।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-