पवित्र ग्रंथ कुरआन का अपमान करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सोपा ज्ञापन

0 421
ad

पवित्र ग्रंथ कुरआन का अपमान करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सोपा ज्ञापन

फर्जी अकाउंट बनाकर युवक ने किया पवित्र ग्रंथ कुरआन का अपमान।

अलीराजपुर मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ कुरआन का एक युवक द्वारा यू ट्यूब चैनल पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपमान किया गया। जिसको लेकर मुस्लिम समाज मे काफी रोष है।

जानकारी के अनुसार अलीराजपुर मुस्लिम समाज द्वारा श्री मान महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सोपा गया आपको बता दे की यू ट्यूब चैनल पर एक्स समीर उर्फ सिद्धार्थ चतुर्वेदी नामक व्यक्ति द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया जिसमे उक्त व्यक्ति ने पवित्र कुरआन को फाड़कर जलाया गया जो की निंदनीय है । 

उक्त वीडियो देश भर के मुस्लिम समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाता है। उक्त व्यक्ति द्वारा यू ट्यूब पर मुस्लिम बनकर वीडियो बनाया गया बाद में जब जांच में पाया गया की वीडियो वायरल करने वाला समीर नही सिद्धार्थ चतुर्वेदी है और उत्तराखंड का निवासी है। इसके चलते शनिवार को अलीराजपुर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी के नेतृत्व में समाज द्वारा श्री मान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे के समक्ष ज्ञापन सोपा गया । 

सार्वजनिक रूप से अलीराजपुर जिले के मुस्लिम समाज द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आरोपी पर जल्द से जल्द सख्त व दंडात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाये। ऐसी मांग की हे 

उक्त ज्ञापन का वाचन साहनी मकरानी द्वारा किया गया 

वही समाज के सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां