0

तेज रफ्तार बाईक सवार ने मारी बच्चे को टक्कर,गंभीर हालत में किया गुजरात रेफर।

अलीराजपुर खंडवा बड़ौदा मार्ग पर बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर आज दोपहर में एक बाईक सवार ने 9 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरजस्त थी की बच्चे के जबड़े में 3 फैक्चर और पैर की हड्डी 2 जगह से टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर एक सी डी डीलक्स बाइक सवार ने बच्चे को टक्कर मार दी टक्कर मार बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला मौजूदा लोगो ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी । जिला चिकित्सालय से बच्चे को गुजरात के बड़ौदा रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मोटरसाइकल जप्त कर अज्ञात के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।

अक्सर होते हैं एक्सीडेंट बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है । मेन रोड होने की वजह से छोटे बड़े वाहन और मोटरसाइकल चालक तेजगति से वाहन चलाते हे। रहवासियों द्वारा कई बार वहा स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए अवगत कराया गया परंतु कोई हल नहीं निकला। पूर्व में रहवासियों ने चक्का भी जाम भी किया था लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं निकला। आज की घटना को देखते हुए रहवासियों का यही सवाल है की क्या अब स्पीड ब्रेकर बनेगा क्या बाइक चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मुकदमा कायम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा