जहरीली ताड़ी पीने से पांच लोगो की हालत बिगड़ी,चार महिला एक पुरुष शामिल

0 281
ad

जहरीली ताड़ी पीने से पांच लोगो की हालत बिगड़ी,चार महिला एक पुरुष शामिल

अलीराजपुर-जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्लु के एक ही घर के पांच लोगो की जहरीली ताड़ी पीने से हालत बिगड़ गई । मरीजों ,को परिजनों व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उनका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार आज अल सुबह अलीराजपुर के ग्राम अकलु के निवासी रेखा पति करमसिंह, रेलमा पति मालू,रीता पति बबलू,रमिका पिता मालू,बबलू पिता जग्गू आदि ने अपने ही घर के ताड़ी के पेड़ से उतरी हुई ताजी पी ताड़ी पीते ही एक के बाद एक सभी को उल्टी होना शुरू हो गई यह देख परिजन घबरा गए और 108 के व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया । 

मरीजों में चार महिला व एक पुरुष है। उक्त पांच लोगो में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही परिजनों का कहना है कि किसी ने जहरीली दवा मिला दी है जिसके कारण यह घटना हुई है। परिवार के मुखिया मालू ने बताया कि में खुद ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर ताड़ी उतरकर लाया था और सभी को पिलाई । 

मालू का कहना है कि किसी ने ताड़ी में पहले से जहर मिला दिया था ताकि मेरे परिवार का नुकसान हो। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।        

वही डाक्टर मनीष रावत ने बताया कि आज जहरीली ताड़ी पीने के कारण 5 मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है जिनका उपचार जारी ही फिलहाल तो सभी की हालत ठीक है फिर भी 72 घंटे के भीतर अगर हालत ऐसी ही रही तो सभी खतरे से बाहर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां