लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने हेतु चांदपुर पुलिस ने निकाला डॉमिनेशन मार्च

0

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने हेतु चांदपुर पुलिस ने निकाला डॉमिनेशन मार्च

अलीराजपुर-चांदपुर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल अलीराजपुर के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री अश्विनी कुमार अलीराजपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी चाँदपुर श्री योगेंद्र सोजातिया द्वारा मय फोर्स एवं सीआरपीएफ की बटालियन फोर्स द्वारा आज थाना चाँदपुर अंतर्गत कस्बा चाँदपुर, ग्राम बोकडिया एवं ग्राम झडोली में एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला गया। पुलिस और सी आर पी एफ सयुक्त बल ने चांदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चांदपुर,बोकड़िया, एवम झडोली में मार्च करते हुए असामाजिक तत्वों को संदेश दिया की चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नही वही आमजन को विश्वाश दिलाया की निडर होकर निष्पक्ष मतदान करे। लोकसभा चुनाव में पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। शनिवार को थाना प्रभारी श्री सोजतिया द्वारा फ्लैगमार्च के दौरान बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने व मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार को अफवाह फैलाने और कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।