0 271
ad

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड अलीराजपुर विधुत फिडरो का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा जिसके कारण बताए गए क्षेत्रो में प्रदान किया जाने वाला विधुत सप्लाई बंद रहेगा। 

शनिवार को इन छेत्र मे रहेगी बंद

दिनांक 20 अप्रेल शनिवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दाहोद नाका, झण्डा चौक, तालाब फलिया, बोरखड, दीपा की चौकी, बोहरा बाखल, एम. जी. रोड़, चांदपुर नाका, पंचेश्वर मार्ग, पशुपति मार्ग, साई सिटी, भगतसिंह मार्ग, शिवाजी मार्ग, डॉन बास्को रोड,सोरवा रोड, सुभाष मार्ग, पुरानी कलाली, हॉस्पिटल रोड इत्यादि क्षेत्रों में बंद रहेगी। 

रविवार को इन छेत्र मे रहेगी बंद

दिनांक 21 अप्रेल रविवार को केशव नगर, राक्सा, सिनेमा चौराहा, सेमलपाटी, कोर्ट परिसर, खेल परिसर, काजु विकास रोड़, बस स्टैण्ड, तिलक मार्ग, मुर्गी बाजार, वि.टी. रोड़, हाटगली, एस. पी. कार्यालय, शिवाजी मार्ग, भगतसिंह मार्ग, असाडपुरा, गडात रोड, तिखीईमली इत्यादि क्षेत्रों में बंद रहेगी।

सोमवार को इन छेत्र मे रहेगी बंद

दिनांक 22 अप्रेल सोमवार को

लखनकोट, रामसिंह की चौकी, मालवई आदि क्षेत्रो में विधुत सप्लाई बंद रहेगा।

समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं से निवेदन किया गया है कि उक्त अवधि में विधुत वितरण कम्पनी को सहयोग प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां