7 बस सहित 14 वाहनो पर किया पथराव अज्ञात बदमाशों ने किये गाड़ियों पर पथराव,चार घण्टे से मचा रहे तांडव,पुलिस पेट्रोलिंग जारी।

0

7 बस सहित 14 वाहनो पर किया पथराव अज्ञात बदमाशों ने किये गाड़ियों पर पथराव,चार घण्टे से मचा रहे तांडव,पुलिस पेट्रोलिंग जारी।

अलीराजपुर-खंडवा बड़ौदा मार्ग पर ग्राम लक्ष्मणि के समीप गिराला के आसपास अज्ञात लोगों द्वारा शाम 5 बजे पथराव कर 15 से 20 वाहनों के कांच फोड़ डाले।सूचना मिलने पर पुलिस पहुची तो भाग खड़े हुए आरोपी लेकिन पुलिस के जाते ही फिर पथराव किये जिसने बड़वानी दाहोद बस पर पत्थर मारे फिर पुलिस को सूचना दी गयी जब पुलिस मौके पर पहुची तो फिर भाग गए। पुलिस बस को अलीराजपुर कोतवाली लेकर पहुची ही थी की फिर सूचना मिली बदमाशों ने ऑटो रिक्शा व कारो पर पथराव किये है यह पथराव का सिलसिला रात 9 बजे तक जारी था। दाहोद बड़वानी बस अपने निर्धारित समय से तीन घण्टे लेट गयी। आखिर कौन थे ये अज्ञात बदमाश और क्यों कर रहे थे वाहनों पर पथराव। चार घण्टे चले इस दहशत के माहौल में सभी का यही सवाल है।पहले तो यह लगा कि कही हिट एंड रन कानून के विरोध के चलते यह पथराव तो नही हो रहा है लेकिन आरोपी पुलिस को देख भाग खड़े हो जाते और पुलिस के जाते ही फिर से पथराव करते इसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह हिट एंड रन कानून का विरोध नही बदमाशों की करतूत है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा 

खुद अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने मोर्चा संभाला आरोपियो की पकड के लिए दल बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे है मगर बदमाश पुलिस को आता देख रात के अंधेरे मे भाग जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.