श्री वर्मा के शासकीय सेवा निवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई, 35 वर्षों तक कि शासकीय सेवा

0

श्री वर्मा के शासकीय सेवा निवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई, 35 वर्षों तक कि शासकीय सेवा

नगर परिषद चन्द्र शेखर आजाद नगर जिला आलीराजपुर द्वारा श्री किशोर जी वर्मा (सहायक ग्रेड 03) को 31 दिसंबर 2023 तक शासकीय सेवा निवृत्ति के अवसर पर समस्त नगर परिषद स्टाफ एवं नगर परिषद अध्यक्षा महोदया श्रीमती निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील ठाकुर आदि के द्वारा नगर परिषद सभा कक्ष में 05 जनवरी 2024 को विदाई दी गई एवं पुष्प माला पहना कर सफल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी गई। स्टाफ से इकबाल हुसेन मनिहार, उपयंत्री हिमांशु पाटीदार, श्री सुरेश जी देवड़ा, सलाहुद्दीन मकरानी , मीना कदम, श्री वाणी जी, सुलीया मारू, श्री जगत यादव, श्री ध्रुव प्रसाद द्विवेदी, शरद सोनी, समस्त स्वच्छता कर्मचारी, शंभू गौरव , श्री गोपाल, श्री मुकेश नलवाया , हरमाल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा