यातायात पुलिस द्वारा एक सप्ताह में चलानी कार्यवाही कर चालीस हजार रूपये समन शुल्क वसूला

0

यातायात पुलिस द्वारा एक सप्ताह में चलानी कार्यवाही कर चालीस हजार रूपये समन शुल्क वसूला

अलीराजपुर-वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देशानुसार यातायात संबंधी विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा पिछले तीन दिनों में लगातार वाहन चैकिंग के दौरान कस्बा अलीराजपुर में चालानी कार्यवाही कर नाबालिक वाहन चालकों, यात्री वाहन में ओवरलोडिंग कर चलने वालें, बिना लायसेंस वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट व मोडिफाईड सायलेंसर वाले चालकों पर कार्यवाही कर कुल 79 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 40,700/-रुपये समन शुल्क वसूला गया।

साथ ही लगातार 8-10 दिनों से तुफान वाहनों के चालकों को अपने वाहनों पर से केरियर हटाने संबंधी समझाईस दी जाने के उपरान्त भी केरियर नही हटाने पर 7 वाहनों के केरियर उतारकर जप्त किये गये व जुर्माना लगाया गया । इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक ट्रेक्टर चालक को माननीय न्यायालय भेजा गया जिसे 17,500/- रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया । यातायात प्रभारी अर्जुनसिंह वास्केल के द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत