जोबट अनाथालय संचालन के मामले में तीन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा 

0 1,559
ad

जोबट अनाथालय संचालन के मामले में तीन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा।

जोबट। नगर में अनाथालय छात्रावास के संचालन समिति जो की आदिवासी सेवा समिति के नाम से बीना पंजीयन संचालित हो रही था। जहां पर छात्रावास के साथ ओल्ड हाउस भी शामिल है पिछले दिनों मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जांच की गई जहां पर अनेक प्रकार की अनियमिता और अन्य अवैध गतिविधि के चलते अनाथालय छात्रावास को सील किया था और 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें जोबट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा है जबकि एक महिला आरोपी को अग्रिम जमानत मिली है।

जोबट नगर के अनाथालय छात्रावास और ओल्ड हाउस जो की आदिवासी सेवा समिति के नाम से संचालित हो रहा था इसके संचालक समिति के तीन आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा 24 और 25 जुलाई 2023 को जांच पड़ताल की थी जो कि अनियमिता की शिकायत पर जांच की गई थी और जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की कमियों के साथ ही अवैध रूप से बीना पंजीयन छात्रावास का संचालन हो रहा था और अन्य प्रकार की अवैधानिक सामग्री बाल आयोग की टीम को मिली थी जो की छात्रावास में निवासरत छात्रों-छात्राओं के पास से बाइबल, एक कमरे मे अवैध इंस्ट्रूमेंट, कंडोम के साथ अन्य सामग्री जो अवैधानिक रुप से बरामद हुई थी उसी आधार पर बाल आयोग टीम के द्वारा जोबट पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसमें की आदिवासी सेवा समिति के संचालक समिति के 10 सदस्यों पर प्रकरण दर्ज हुआ था जो की धारा 42-जेजे-8, 370 आईपीसी, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 और 34 आईपीसी की धारा मे प्रकरण दर्ज हुआ। जिसमें जोबट पुलिस द्वारा बीती रात को तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया और जिसमें संचालन समिति के शिवकुमार वाणी, महेंद्र देसला और बसंत को हिरासत में लेकर उन्हें जोबट न्यायालय में मंगलवार को पेश किया है। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा है। एक महिला आरोपी को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है जबकि अभी 6 आरोपी फरार है। लंबे समय के बाद जोबट पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है, जिसका नगर में जन चर्चा का विषय बना है। जो कि समाज सेवा का नाम से अवैध गतिविधि का संचालन कर्ताओं पर कार्रवाही हुई है।

जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे ने बताया कि शीघ्र ही सभी शैष 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।