जोबट पुलिस ने महज 05 दिन में किया मोबाइल चोरी का खुलासा दो आरोपी हुए गिरफ्तार

0 1,342
ad

जोबट पुलिस ने महज 05 दिन में किया मोबाइल चोरी का खुलासा दो आरोपी हुए गिरफ्तार

✍🏻 जोबट से शाहरुख खत्री की रिपोट✍🏻

दिनांक 19.08.2023 की दरमियानी रात में फरियादी बुरहाद्दीन पिता अब्बास अली जाति बोहरा उम्र 30 साल निवासी खीजर कालोनी जिसकी मोबाइल शॉप जोबट के राजमहल कॉम्प्लेक्स छोटा नाका पर स्थित है , दुकान का शटर उठाकर दुकान के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाशो द्वारा 47 नग स्मार्ट मोबाईल तथा मोबाईल एसेसिरीज चुरा लिए थे ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जोबट में अप.क्र. 400/2023 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नीरज नामदेव द्वारा अपराध में आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु SDOP नीरज नामदेव के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया । विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों की सहायता एवम मुखबिर सूचना से ग्राम रामपुरा से एक आरोपी एवं दूसरा आरोपी ग्राम बयडा से गिरफ्तार किया गया ।प्रथम आरोपी के कब्जे से 09 मोबाइल एवं दूसरे आरोपी के कब्जे से 09 मोबाइल कुल 18 मोबाइल कीमत लगभग 1,80000 के जप्त किये गये। शेष मोबाइल एवं शेष आरोपियो की पतारसी की जा रही है। उक्त आरोपियो को न्यायालय जोबट पेश कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर शेष मोबाइल भी बरामद किए जायेंगे। उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. आरती चराटे, उनि. धनराज सेमिया, सउनि विक्रम लाखन, सउनि. दीपक मालवीया, सउनि. दिनेश नरगावें, सउन. लक्ष्मण देवडा, आर. 523 चेनसिहं, आर. 74 गजेन्द्र, आर. निलेश,आर. 201 प्रिंस, आर. 210 राजेन्द्र, म. आर. 57 सरिता, प्र आर 340 रविंद्र, आर.432लोकेश, आर 98 महेश की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पुरुस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।