जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में पुस्तकालय प्रभारी शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

0

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में पुस्तकालय प्रभारी शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

अलीराजपुर-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट अलीराजपुर के सभा कक्ष में जिले भर की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के पुस्तकालय प्रभारी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22.08 2023 से चल रहा था वह आज दिनांक 25.08. 2023 को संपन्न हुआ lप्रशिक्षण में जिले के सभी विद्यालय से एक-एक शिक्षक प्रशिक्षण लेने के लिए उपस्थित हुए । प्रशिक्षण में पुस्तकों का रखरखाव, वर्गीकरण, सेल गाइड एवं एक्ससेशन रजिस्टर स्प्रेडशीट में बनाना गूगल ड्राइव में ई लाइब्रेरी, ओपन शैक्षणिक स्त्रोत, राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी बारकोड बनाना क्यूआर कोड बनाना डिजिलॉकर गूगल फॉर्म बनाना एवं विद्यालय के छात्र,छात्राओं को पुस्तकालय से जोड़ना एवं उनमें पुस्तक के पढ़ने की रुचि जागृत करना जैसे बिंदुओं पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में राज्य स्तर से ट्रेनिंग प्राप्त कर आए मास्टर ट्रेनर श्री नारायण सिंह डुडवे एवं श्री चंद्र सिंह चौहान ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी एडीपीसी श्री रामानुज शर्मा जी डाइट व्याख्याता श्री भारतसिंह मौर्य ,दीपक धनकर, दुर्गेश बघेल सी एस डावर आदि उपस्थित रहे । डीईओ ऑफिस के सभी स्टाफ का सहयोग प्रशंसनीय रहा। डी. ई.ओ.सोलंकी जी द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद अपनी स्कूल में जाकर पुस्तकालय को व्यवस्थित करने और ई लाइब्रेरी को अपडेट करने हेतु प्रेरित किया। एडीपीसी श्री रामानुज शर्मा जी द्वारा विभिन्न पुस्तकों को विस्तार से अवगत करवायाऔर नई पुस्तकों को कैसे पढ़े कहां से पड़े किस प्रकार प्राप्त करें विषय पर बहुत ही रोचक जानकारी उपलब्ध करवाई। अंत में सभी पुस्तकालय प्रभारी शिक्षकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा