जल्सा कमेटी का हुआ पुनः गठन, सर्व सहमति से सलाऊद्दीन नवाबी को किया सदर नियुक्त

0 311
ad

जल्सा कमेटी का हुआ पुनः गठन, सर्व सहमति से सलाऊद्दीन नवाबी को किया सदर नियुक्त

अलीराजपुर- जिले की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी की शनिवार 19 अगस्त को बैठक रखी गयी जिसमें पूर्व समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से सदर पद के लिए *सलाऊद्दीन नवाबी (सलाऊ भाई)* को सदर नियुक्त किया गया । सदर पद के लिए सलाउद्दीन नवाबी का प्रस्ताव परवेज कुरेशी के द्वारा रखा गया जिस पर सहमति बनाई गयी वहीं नायब सदर के लिए पुर्व सदर साजीद मकरानी द्वारा इमरान मेव का प्रस्ताव रखा गया जिसे भी सहमति से प्रस्ताव पारित कर जिम्मेदारी दी गयी वहीं सचिव इमरान बागवान, खजांची रुहेल कुरैशी व इशहाक सहारा को बनाया गया। इस तरह से नवीन कमेटी का गठन सह सहमति से किया गया है।

 आगामी ईद मिलादुन्नबी के सालाना जल्सा को लेकर समिति का नवीन गठन किया गया । पूर्व समिति की तरह नवीन कमेटी का कार्यकाल भी दो वर्ष का रहेगा दो वर्ष के बाद वर्तमान समिति पुनः नवीन समिति का गठन करेगी।  

 

यह रहे उपस्थित

बैठक में सैयद मोहशीन बाबा, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, इस्हाक़ बच्चु सहारा, साजीद मकरानी 4 u , मेहमुद कुरैशी पेपु सैठ, इलियास गामा, इकबाल मदनी, सजाऊद्दीन नवाबी, भीकला भाई, रुहेल कुरैशी, वसीम भुरा बरकाती, अनवर निजामी, इमरान बागवान, यासीन मकरानी, अनवर बाबा, सद्दाम मोबाईल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।