आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की हुई बैठक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बनी रूपरेखा

0

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की हुई बैठक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बनी रूपरेखा

 प्रत्येक गांव, कस्बें, ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर उत्सव के रूप में विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा

 

अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित,विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की बैठक स्थानीय सहयोग गार्डन अलीराजपुर में सम्पन्न हुई।जिसमें सर्वसहमति के निर्णय लिया गया है कि प्रतिवर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी जिले में 9 अगस्त 2023 को को विश्व आदिवासी दिवस को एक उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से ढोल,मांदल,सुपटा, बाँसुरी एवं देशी वाद्य यंत्रों के साथ विशाल रैली निकाल कर जिले के प्रत्येक गांव,कस्बें, विकासखंड,तहसील एवं जिला मुख्यालय पर मनाया जायेगा। साथ ही जल,जंगल,जमीन तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ही आदिवासी समाज की परंपरागत रीति रिवाज,वेश भूषा एवं संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

     प्रतिवर्ष की भांति जगह-जगह पर सामाजिक एवं संवैधानिक संगोष्ठी के साथ ही विशाल साँस्कृतिक रैली निकली जाएगी।जिसकी तैयारीयां चारों ओर से जोर शोर से चल रही हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आगामी दिनाँक 23.7.2023 रविवार को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय पर सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले बैठक आयोजित कर आयोजन समिति का गठन एवं विभिन्न उपसमितियों का गठन किया जाना है।जिसमें आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठों जनों को आमंत्रित किया गया है।

  इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति,आदिवासी एकता परिषद, खेडुत मजदूर चेतना संगठन, आदिवासी समाज महिला मंडल, भील सेना संगठन,अजाक्स एवं आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा