कल आएंगे सीएम, काले झंडे दिखाने की तैयारी में जयस, जयस का आरोप जल जीवन मिशन में जिले भर में हुआ है 400 सौ करोड़ का गबन

0

कल आएंगे सीएम, काले झंडे दिखाने की तैयारी में जयस, जयस का आरोप जल जीवन मिशन में जिले भर में हुआ है 400 सौ करोड़ का गबन

जल जीवन मिशन के तहत जिले में कार्य हुए हैं इसमें जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) ने 400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं मुख्यमंत्री के 16 जुलाई को बड़वानी जिले के दौरे के दौरान भी जयस ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है इसे लेकर राजपुर एसडीएम को जयस कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन भी सौंपा है , जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि बड़वानी जिले में पिछले दिनों जयस ने आदिवासी बच्चों के पीने के पानी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया था

लेकिन दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 400 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है इस मामले में क्षेत्र के सांसद चुप बैठे हैं 

केंद्र की सरकार में सदस्य होने के बाद भी उनका चुप रहने का साफ मतलब है कि यह उनको संरक्षण दे रहे हैं उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर जयस संगठन द्वारा पिछले 12 दिनों तक धरना प्रदर्शन का भोपाल में भी सीएम हाउस पहुंचकर अवगत कराया था वही मुख्यमंत्री के निवाली आगमन पर भी उन्हें अवगत कराया था सारे दस्तावेज के साथ कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन आदिवासी बाहुल्य जिले में आदिवासी बच्चों के पीने का पानी छीनने वाले दोषी ठेकेदार पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई।

अब जयस ने निर्णय लिया है कि 16 जुलाई को बड़वानी जिले के नांगलवाड़ी में आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

आदिवासियों के साथ हो रहा सोतेला व्यवहार

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है सारे दस्तावेज और सबूत पेश करने के बाद भी दोषियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है प्रदेश में आदिवासियों के ऊपर पेशाब की जा रही है आदिवासियों के साथ लाठियों से मारपीट हो रही है आदिवासियों पर अत्याचार और शोषण के खिलाफ आदिवासी हित की आवाज को लेकर मुख्यमंत्री के नांगलवाड़ी के कार्यक्रम में जयस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत