आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में रक्तदान किया !

0

आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में रक्तदान किया !

 मेरे रक्त के द्वारा किसी की जान बच्चे यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी व धर्म है – रीता सस्तिया

आलीराजपुर – जिले में रक्तदान के प्रति अलग जगाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के संस्थापक कादु सिंह डुडवे के मार्गदर्शन में ग्रामीण के युवा-युवती रक्तदान करने में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और मानव – मानवता की सेवा का परिचय दिया है व कादू सिंह डूडवे ने कहा है कि समाज कि हर युवा – युवती अपने घर परिवार के किसी भी सदस्य व परिचय के व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदान करें और जीवन बचाने का संकल्प ले 

रीता सस्तिया ने बताया है कि मैं आज पहली बार रक्तदान किया हूं और रक्तदान कर, मेरे रक्त के द्वारा किसी की जान बच्चे यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी व धर्म है, समाज के हर स्वस्थ महिला व बहनों को अवश्य रक्तदान करना चाहिए 

    शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-