पेड़ पर झुलता मिला युवक का शव, आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस
पेड़ पर झुलता मिला युवक का शव, आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस
अलीराजपुर/नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को रात्री में युवक प्रकाश पिता लक्ष्मन निवासी मयाला स्कूल फलिया ने आम के पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों ने बताया कि रात में युवक 12 बजे अपने मोबाईल से इस्टेडस डाला था प्रकास ने घर से कुछ ही दूरी पर सुबह मेहताब प्रकास के काका ने लाश को लटकी हुई देखी प्रकाश बेरोजगार था व ड्रायवर का काम कर परिवार चलाता था उसकी एक छोटी सी बच्ची भी है नानपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है फिलहाल पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा फिलहाल आत्म हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है खबर लिखे जाने तक