ग्राम लखनकोट में नकली कोल्ड्रिंक्स फेककर भागे डिस्ट्रीब्यूटर, आदिवासी बच्चो ने उठाकर पी

0 279
ad

ग्राम लखनकोट में नकली कोल्ड्रिंक्स फेककर भागे डिस्ट्रीब्यूटर, आदिवासी बच्चो ने उठाकर पी

 

संम्बन्धित अधिकारियों ने श्री कनेश को कहा आप खुद करवा दो नष्ट

 

अलीराजपुर नगर में गर्मी का मौसम खत्म होते ही नगर में कोल्ड्रिंक्स की बोतलें और पेटियां फेंक दी गयी है एक्सपायरी कोल्डींग को ग्रामीण आदिवासी बच्चों ने उठाकर पी ली जिससे उनके स्वास्थ्य खराब होने का भी अंदेशा है इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश द्वारा संबंधित अधिकारी को फोन पर सुचना दी जिससे संबंधित अधिकारी द्वारा संतुष्टि पुर्वक जवाब नहीं दिया गया कहां की आप खुद उसे नष्ट करदे। जिससे जयस उपाध्यक्ष अरविंद कनेश को ना गवारा गुजरा की जिम्मेदारी अधिकारी को इस तरहा लापरवाही पूर्वक जवाब देना शोभा नहीं देता

बड़ा सवाल जिले में इस तरह का ब्रांड कहा से आया है और कोन बेचता है इसका पता लगाकर उचित कार्यवाही करना शासन प्रशासन का काम है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।