ग्राम लखनकोट में नकली कोल्ड्रिंक्स फेककर भागे डिस्ट्रीब्यूटर, आदिवासी बच्चो ने उठाकर पी
ग्राम लखनकोट में नकली कोल्ड्रिंक्स फेककर भागे डिस्ट्रीब्यूटर, आदिवासी बच्चो ने उठाकर पी
संम्बन्धित अधिकारियों ने श्री कनेश को कहा आप खुद करवा दो नष्ट
अलीराजपुर नगर में गर्मी का मौसम खत्म होते ही नगर में कोल्ड्रिंक्स की बोतलें और पेटियां फेंक दी गयी है एक्सपायरी कोल्डींग को ग्रामीण आदिवासी बच्चों ने उठाकर पी ली जिससे उनके स्वास्थ्य खराब होने का भी अंदेशा है इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश द्वारा संबंधित अधिकारी को फोन पर सुचना दी जिससे संबंधित अधिकारी द्वारा संतुष्टि पुर्वक जवाब नहीं दिया गया कहां की आप खुद उसे नष्ट करदे। जिससे जयस उपाध्यक्ष अरविंद कनेश को ना गवारा गुजरा की जिम्मेदारी अधिकारी को इस तरहा लापरवाही पूर्वक जवाब देना शोभा नहीं देता
बड़ा सवाल जिले में इस तरह का ब्रांड कहा से आया है और कोन बेचता है इसका पता लगाकर उचित कार्यवाही करना शासन प्रशासन का काम है।