पुलिस महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के उपाय समझाऐ, सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था के द्वारा

0

पुलिस महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के उपाय समझाऐ, सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था के द्वारा

बड़वानी / पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस महिलाओं को सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था की प्रोग्रामर ऐश्वर्या हार्दिक भावसार ने सुकन्या स्वास्तिक केयर द्वारा महिला जागृति अभियान के तहत स्वास्थ लाभ ले और स्वस्थ कैसे रहे कार्यशाला में समझाया। थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने कार्यशाला में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति कराकर कार्यशाला को सफल बनाया। महिला स्वास्थ जागरूकता अभियान में बताया गया कि मासिक धर्म में होने वाली तकलीफों, कमर दर्द, सिर दर्द, रीड की हड्डी से होने वाली परेशानियों को दूर करने में महिलाओ को क्या करना चाहिए । महिलाओं को रोग मुक्त बनाना ही सुकन्या स्वास्तिक केयर संस्था का उद्देश्य है। ऐश्वर्या भावसार ने बताया कि संस्था द्वारा निर्मित पैड ऑर्गेनिक बायोडिग्रेडेबल केमिकल मुक्त, कैले के तने से बनाए जाते है। इसके उपयोग से मासिक धर्म नियमित होता है, लकोरिया ठीक करता है, बैक्टीरिया को रोकने में मदद करता है, सूखापन व ताजगी प्रदान करता है। सुकन्या स्वास्तिक केयर पैड के उपयोग करने से कम खर्च में अधिक स्वास्थ्य लाभ सभी माता बहनों प्राप्त कर सकती है। लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा संचालित संस्था सुकन्या स्वास्तिक केयर से जुड़कर बहने स्वावलंबी बन है। और कम खर्च ने ज्यादा स्वास्थ का लाभ दे सकती है। थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने प्रशंसा करते हुआ स्वास्थ के प्रति सचेत रहने की बात कही। बड़वानी थाने में पदस्थ महिला आरक्षक और पुलिस कर्मी ने उपस्थित होकर स्वास्थ लाभ के बिंदुओं पर चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-