खाद की समस्या से जूझ रहें किसानों से मिले जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन सामाजिक कार्यकर्ता कनेश

0

खाद की समस्या से जूझ रहें किसानों से मिले जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन सामाजिक कार्यकर्ता कनेश

पिछले कई दिनों से किसान बारिश होते से बुवाई – जुताई की तैयारी में जुटे हैं इसके लिए समय के रहते खाद के लिए ग्रामीण तीन दिनों से मालवई स्थित खाद गोदाम पर कर्मचारी की अनुपस्थिति में लाचार होकर खाली हाथ घर लौट रहे।

ऐसे में शासन और प्रशासन पर तंज कसते हुए कनेश ने कहा कि आदीवासी हित में कार्य कर रही सरकारें व स्थानिय जनप्रतिनिधि का कोई रुख नहीं है बेचारे ग्रामीण जो की समय पर खाद बिज मिलने पर खेती की तैयारी में जुट जाते है लेकिन समय पर खाद नही मिलने से ज़िले के संपूर्ण ग्रामीणजन हताश बेठे थे।

ऐसे में सुचना मिलने पर स्थानीय आदिवासी युवा शक्ति संगठन सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश ने किसानो की समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर शासन को अवगत करवाया जाकर जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया करवाने के लिए निवेदन के साथ आवेदन दीया गया।

इसी के साथ अरविंद कनेश ने कई बिंदुओं पर ग्रामिंजनों के साथ चर्चा कर अधिकारियों से मांग भी की,

1.) भंडारगृह/गौदाम में खाद की कमी ना हो,

2.) भंडारग्रह/गोदाम खोलने का समय प्रातः 7:00 बजे निर्धारित किया जाए,

3.) खाद का मूल्य शासकीय दर पर दिया जाकर निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने वाले कर्मचारी तथा लापरवाही बरतने वाले पर नियम अनुसार ठोस कार्रवाई की जावे ,

4.) भंडारगृह/गोदाम पर पीने के पानी की उचित सुविधा की जावे।

तथा उक्त मांगो पर कार्यवाही नही की जाती हैं तो किसानों द्वारा ज़िला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.