ट्रक की चपेट में आने से 5 भैंसों की मौत 2 घायल, गुस्साए लोगों ने चालक को जमकर पिटा गाड़ी के कांच फोड़े

0 1,750
ad

ट्रक की चपेट में आने से 5 भैंसों की मौत 2 घायल, गुस्साए लोगों ने चालक को जमकर पिटा गाड़ी के कांच फोड़े

 

अलीराजपुर/बोरी में ट्रक की चपेट में आने से 5 भैसो की मौत हो गयी है वहीं दो घायल हुई है गुस्साऐ ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ कर ट्रक के कांच फोड दिए वहीं ड्राइवर सुरेश डावर के साथ भी मारपीट की गयी जिससे ड्राइवर बेहोश हो गया था जिसे उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरी ले जाया गया जहां से उसे अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।

आपको बता दें घटना दिनांक 14/6/2023 की रात 10 बजे की घटना के 3 दिन बाद भी ट्रक क्रमांक MH 18 BA 0779 मौके पर ही मोजुद है ट्रक को जप्त कर थाने पर ले जाने से ग्रामीणों ने पुलिस को रोक दिया है फिलहाल भीड़ के आगे पुलिस भी हस्त नजर आ रही है।ऐसी स्थिति में यदि वाहन में कोई नुक्सान होता है तो कोन जिम्मेदार रहेगा।

न्यायालय का लेंगे सहारा

वाहन चालक का कहना है ट्रक असंतुलित हो गया था यदि वो समय रहते वाहन को कंट्रोल नहीं करते तो भैंस को ले जा रहे बच्चे ट्रक की चपेट में आ जाते बड़ा नुक्सान हो जाता मेरे द्वारा भैंसे हांकने वालों की जान बचाने के चक्कर में भैंसे चपेट में आ गयी उक्त वाहन मालिक ने कहा न्यायालय का लेंगे सहारा फिलहाल वाहन का बीमा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।