ट्रक की चपेट में आने से 5 भैंसों की मौत 2 घायल, गुस्साए लोगों ने चालक को जमकर पिटा गाड़ी के कांच फोड़े
ट्रक की चपेट में आने से 5 भैंसों की मौत 2 घायल, गुस्साए लोगों ने चालक को जमकर पिटा गाड़ी के कांच फोड़े
अलीराजपुर/बोरी में ट्रक की चपेट में आने से 5 भैसो की मौत हो गयी है वहीं दो घायल हुई है गुस्साऐ ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ कर ट्रक के कांच फोड दिए वहीं ड्राइवर सुरेश डावर के साथ भी मारपीट की गयी जिससे ड्राइवर बेहोश हो गया था जिसे उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरी ले जाया गया जहां से उसे अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।
आपको बता दें घटना दिनांक 14/6/2023 की रात 10 बजे की घटना के 3 दिन बाद भी ट्रक क्रमांक MH 18 BA 0779 मौके पर ही मोजुद है ट्रक को जप्त कर थाने पर ले जाने से ग्रामीणों ने पुलिस को रोक दिया है फिलहाल भीड़ के आगे पुलिस भी हस्त नजर आ रही है।ऐसी स्थिति में यदि वाहन में कोई नुक्सान होता है तो कोन जिम्मेदार रहेगा।
न्यायालय का लेंगे सहारा
वाहन चालक का कहना है ट्रक असंतुलित हो गया था यदि वो समय रहते वाहन को कंट्रोल नहीं करते तो भैंस को ले जा रहे बच्चे ट्रक की चपेट में आ जाते बड़ा नुक्सान हो जाता मेरे द्वारा भैंसे हांकने वालों की जान बचाने के चक्कर में भैंसे चपेट में आ गयी उक्त वाहन मालिक ने कहा न्यायालय का लेंगे सहारा फिलहाल वाहन का बीमा है।