ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

0

ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

गाँव में खुशी की लहर, परिजनों एवं मित्रों ने मीठा मुह कराकर दी बधाई

अलीराजपुर:- ग्राम धनपुर पंचायत बोरकुआ के उदयसिंह पिता स्वर्गीय वेस्ता चौहान का मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2020 की फ़ाइलन लिस्ट शुक्रवार को आयोग द्वारा जारी की गई है।जिसमें असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।जैसे ही परिणाम घोषित हुआ गांव में खुशी की लहर दौड़ गई परिजनों ने मुह मीठा कराकर बधाई दी गई।ज्ञात हो कि उदयसिंह चौहान ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।उदयसिंह का 2019 के लिए भी साक्षात्कर के लिए चयनित हुआ हैं जो कि कुछ दिनों के बाद साक्षात्कार होने वाला है। इतना ही नही 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए भी चयनित हैं।जिसकी तैयारी कर रहा है।उदयसिंह ने गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है।परिवार से उनकी माँ जमना चौहान,भुवा गुलाबी तोमर,आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,भरतसिंह चौहान,सुरेश पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बोरकुआ,रमेश चौहान, इंजीनियर दिनेश चौहान,महेश चौहान,डॉ0 लोकेंद्र चौहान, ममता चौहान,संजय चौहान, बबलू चौहान,पोपी चौहान, रणसिंह पटेल,मानसिंह चौहान,पिंटू चौहान,संदीप चौहान,लक्ष्मी चौहान, लक्खू चौहान, दिलीप चौहान, भद्दु चौहान, निलेश चौहान अदमसिंह चौहान, फ़ूदेसिंह चौहान,कालू चौहान, रितेश चौहान एवं अनिल चौहान आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-