ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

0

ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

गाँव में खुशी की लहर, परिजनों एवं मित्रों ने मीठा मुह कराकर दी बधाई

अलीराजपुर:- ग्राम धनपुर पंचायत बोरकुआ के उदयसिंह पिता स्वर्गीय वेस्ता चौहान का मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2020 की फ़ाइलन लिस्ट शुक्रवार को आयोग द्वारा जारी की गई है।जिसमें असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।जैसे ही परिणाम घोषित हुआ गांव में खुशी की लहर दौड़ गई परिजनों ने मुह मीठा कराकर बधाई दी गई।ज्ञात हो कि उदयसिंह चौहान ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।उदयसिंह का 2019 के लिए भी साक्षात्कर के लिए चयनित हुआ हैं जो कि कुछ दिनों के बाद साक्षात्कार होने वाला है। इतना ही नही 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए भी चयनित हैं।जिसकी तैयारी कर रहा है।उदयसिंह ने गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है।परिवार से उनकी माँ जमना चौहान,भुवा गुलाबी तोमर,आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,भरतसिंह चौहान,सुरेश पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बोरकुआ,रमेश चौहान, इंजीनियर दिनेश चौहान,महेश चौहान,डॉ0 लोकेंद्र चौहान, ममता चौहान,संजय चौहान, बबलू चौहान,पोपी चौहान, रणसिंह पटेल,मानसिंह चौहान,पिंटू चौहान,संदीप चौहान,लक्ष्मी चौहान, लक्खू चौहान, दिलीप चौहान, भद्दु चौहान, निलेश चौहान अदमसिंह चौहान, फ़ूदेसिंह चौहान,कालू चौहान, रितेश चौहान एवं अनिल चौहान आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

--शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।-36 घण्टो के अंदर दर्दनाक कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपीया पत्नि ने ही अपने पति को उतारा मौत के घाट।-दो पक्षों में हुए विवाद, घायल कुंवरसिंह डावर की इलाज के दोरान गुजरात के दाहोद में तोडा दम।-जेन मुनि संतो ओर पुजारियों पर हमले चिंताजनक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर कठोर दंड देने की मांग रखी।-असामाजिक तत्‍वों को पुलिस का सख्‍त संदेश। जनता में विश्वास, अपराधियों में भय-श्री राजेश व्यास