नवाणु यात्रा करने वाले बच्चों का होगा बहुमान एवं निकलेगी शोभायात्रा

0

नवाणु यात्रा करने वाले बच्चों का होगा बहुमान एवं निकलेगी शोभायात्रा

अलीराजपुर :- भावनगर गुजरात के समीप स्थित श्री शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा मैं भगवान श्री आदिनाथ दादा की असीम कृपा से नगर मैं जैन समाज के बच्चों द्वारा इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन श्री शत्रुंजय गिरिराज पर्वत की, एक यात्रा में 3700 सीढ़ी चढ़ना और इतनी ही सीढ़िया उतरने पर एक यात्रा पूर्ण होती है, दिन में दो से तीन बार यात्रा की जिसमे एकासना करना होता है करके तपस्या निर्विघ्न पूर्ण की

  उल्लेखनीय है कि विगत 11 वर्षों से शाश्वत परिवार रतलाम द्वारा जैन समाज के बच्चों एवं युवाओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में यह यात्रा संपन्न करवाई जाती है जिसमें बच्चे इस भीषण गर्मी में भी उत्साह पूर्वक यात्रा करते हुए अपने जीवन को धन्य करते हैं जैन शास्त्रों के अनुसार यह सिद्ध भूमि है यहां पर तप- जप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है

    श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया बच्चों के अनुमोदनार्थ जैन मंदिर प्रांगण में भक्ति का आयोजन 7 जून बुधवार रात्रि 8:30 बजे होगा एवं 8 जून गुरुवार प्रातः 9:30 बजे तपस्वी बच्चों की शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण करती हुई पुनः जैन मंदिर पहुंचेगी जहां पर मंदिर में दर्शन वंदन कर यात्रा का समापन होगा शोभायात्रा में दाहोद की प्रसिद्ध घोड़ा बग्गी एवं कुक्षी के बैंड व राजगढ़ से ढोल ताशा टीम अपनी प्रस्तुति देगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-