लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।
लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।
आलीराजपुर जिले की नानपुर ग्राम पंचायत के ग्राम राजावाट में कुंए में एक महिला का शव मिला उक्त शव की पहचान वेचलीबाई पति जितेंद्र चौहान उम्र 31 वर्ष निवासी राजावाट कनासिया फलिया के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वेसलीबाई शाम से घर पर नहीं दिखाई दी थी। उसका पति ड्राइवर है। शाम को जब वह घर पर आया तो पत्नी को घर पर नहीं पाकर तलाश शुरू करदी नही मिलने पर ग पूर्व सरपंच मेहताब सिंह कनेश और ग्रामीणों सहित फिर तलाश शुरू करदी इसके बाद ग्रामीणों को रात में तलाशी के दोरान कुएं के पास उसकी साड़ी दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। रात में अंधेरा होने के कारण कुएं में तलाश करने में कठीनाई हो रही थी पश्चात कुंए की मोटर चालू करके कुएं का पानी खाली किया गया।जब गुरुवार की सुबह उपकरण डालकर शव को बाहर खींचा गया।
पुलिस की मौजूदगी में शव निकाला गया। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया गया है खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया की मामला क्या है।