मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजलि वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन प्रारंभ करने से पहले क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे द्वारा विद्यार्थियों को एक प्रेरक विचार व्यक्त किया और कहा
” *जीतने वाले हमेशा कुछ अलग नहीं करते, बल्कि वही चीज को अलग तरीके से करते हैं* ।”
इसी के साथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में डॉ. पारसनाथ बेले एवं स्कोरर के रूप में डॉ.रामजी सिंह तथा शतरंज प्रतियोगिता में डॉ. विशाल देवड़ा ने अंपायर के रूप में कार्य किया इन प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय के समस्त स्टाफगण, छात्र-छात्राए एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।