दो गुटों में चली गोलियां, जमीन को लेकर आमने सामने चली गोलियां,एक की मौत दो गम्भीर
आलीराजपुर जिले की सब से बड़ी पंचायत नानपुर थाना अंतर्गत के चचरिया उमदा गांव में आज दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया विवाद इतना बड गया कि दो पक्षो के बीच जमकर गोलियां बरसी उसके बाद चली गोलीयो से एक शख्श की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अचलिया पिता सिकरिया निवासी जमरा फलिया बड़दला बताया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं घायलों को अलीराजपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया पुलिस मामले की जांच कर धरपकड़ में जुटी है फिलहाल पुलिस ने स्थिति को काबु में कर लिया है।