दो गुटों में चली गोलियां, जमीन को लेकर आमने सामने चली गोलियां,एक की मौत दो गम्भीर

0 389
ad

दो गुटों में चली गोलियां, जमीन को लेकर आमने सामने चली गोलियां,एक की मौत दो गम्भीर

आलीराजपुर जिले की सब से बड़ी पंचायत नानपुर थाना अंतर्गत के चचरिया उमदा गांव में आज दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया विवाद इतना बड गया कि दो पक्षो के बीच जमकर गोलियां बरसी उसके बाद चली गोलीयो से एक शख्श की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अचलिया पिता सिकरिया निवासी जमरा फलिया बड़दला बताया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे 

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं घायलों को अलीराजपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया पुलिस मामले की जांच कर धरपकड़ में जुटी है फिलहाल पुलिस ने स्थिति को काबु में कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।