विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित

 

अलीराजपुर-चन्द्रशेखर आजादनगर के देवली ग्राम पंचायत में जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा स्वेच्छा अनुदान राशि ₹10,000 के 14 परिवारों को चेक वितरित इनके द्वारा कीये गए कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधु सिंह जी डावर व जोबट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष पति श्री कन्हैया लाल नलवाया अलीराजपुर जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल जी चौहान श्री भुपेन्द्र चौहान जवानिया के सरपंच श्री नरसिंह किलाना के सरपंच श्री भंगड़ा भाई तलावद के सरपंच श्री राजू अजनार व सभी कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर सहयोग राशि प्रदान करी विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने विशेष रुप से सबका हमेशा सहयोग करने की बात कही और ग्राम कालिया वाव चंद्रशेखर आजाद नगर में कल दीवाल गिर जाने से पति पत्नी की मृत्यु हुई है ऐसी मुझे विधायक प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र जी डावर द्वारा ज्ञात हुआ है अतः आर्थिक मदद कर जो हम कर सकते हैं उसके लिए अवश्य चर्चा करके हरदम पूरी मदद की जाएगी और देवली के सरपंच ने आए हुए सभी अतिथियों का व श्री विधायक जी का विशेष रुप से व सब का आभार व्यक्त किया

 

Comments (0)
Add Comment