पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

0

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

✍️साबीर शैख की रिपोर्ट 

पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, इसलिये पुलिस के लिये नियमित साप्‍ताहिक परेड कराई जाती है ताकि जवानों की कार्यकुशलता बड़े और बल में अनुशासन का स्तर बड़े । परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुसाशन अच्‍छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बड़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्‍वास्‍थ भी रहते है 

इसी तारतम्‍य में आज दिनांक 11.04.25 को प्रात: पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्‍ड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा परेड की सलामी उपरांत प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा गया एवं अच्‍छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्‍कृत कर प्रोत्‍साहित किया गया तो कमी वालों को सुधार करने की समझाइश दी गई ।तत्‍पश्‍चात प्‍लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्‍लाटून को एकल रूप से परेड अभ्‍यास कराया गया । 
रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा व टू आई सी सूबेदार शिवम् गौस्वामी ने परेड का संचालन किया।
अंत में मार्चपास्ट कर मंच सलामी करते हुए परेड का समापन हुआ। 
  • जनरल परेड में एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव ,उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री बी एल अटोदे सहित , थाना प्रभारीगण,पुलिस लाईन का बल, कार्यालय का बल,थानो का बल ,थाना यातायात, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए |

परेड करने से पुलिस कर्मियों में टीम वर्क की भावना बढ़ती हैं और पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता एवं अनुशासन में सुधार आता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा