अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, घर मे संगृहित 175 पेटी शराब कीमती 9 लाख 60 हजार रूपये की जप्‍त।,1 आरोपी गिरफतार।  

0

✍️साबीर शैख की रिपोर्ट 

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 05.04.2025 को थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले को मुखबीर ‌द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बड़ीपोल मातादरा फलिया आरोपी राजु बामनिया के मकान में शराब छुपा कर रखी है, जिस पर थाना प्रभारी आजादनगर एवं उनकी अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान ग्राम बड़ीपोल मातादरा फलिया राजु बामनिया के मकान पर दबिश देकर घर की तलाशी ली गई। घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर किंग फिशर बीयर 129 पेटी, लंदन वोदका 02 पेटी, लंदन व्हिस्की 06 पेटी, मेकडावल 06 पेटी व बेग पाईपर व्हिस्की 35 पेटी इस प्रकार कुल 178 पेटी मात्रा 1971.36 बल्क लीटर किमती 906000 रुपये कि आरोपी राजु पिता कालिया जाति बामनिया उम्र 35 साल निवासी बड़ीपोल मातादरा फलिया के द्वारा अवैधरूप से संगृहित करके रखी हुई थी, जिस पर आरोपी राजु पिता कालिया को गिरफतार कर अवैध शराब को विधिवत जप्‍त कर आरोपी क विरूद्ध अपराध क्र.119/2025 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
पुलिस अधिक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी हुई है तथा इसी के परिणामस्‍वरूप वर्ष 2025 में अबतक कुल 385 प्रकरणों में 18562 लीटर शराब कीमती 40 लाख 53 हजार रूपये तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्‍त 04 वाहन कीमती 12 लाख 85 हजार रूपये के जप्‍त किये जा चुके हैं। आजादनगर में की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि पन्‍नालाल, सउनि. अमरकुमार जुनवाल, सउनि. दिनेश नरगावे, सउनि. दिनेश हाड़ा, सउनि मनीष कुमार, आर.177 विजय, आर.209 तोलसिंह, आर.100 भारत व आर.273 विशाल, आर प्रमोद एवं आर विशाल का सराहनीय योगदान रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा