स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।

0

स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।

अलीराजपुर – नगर की एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सातवी कक्षा के छात्र को दो नकाबपोश ने अपहरण करने की कोशिश की लेकिन मौजूदा लोगो ने देखकर शोर मचाया जिससे बदमाश भाग निकले ऐसा छात्र देवराज चिमन सोलंकी और उसकी माता का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर के तलाब फलिये के देवराज चिमन सिंह सोलंकी जो की एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 वी में पड़ता है । देवराज  के बताए अनुसार रोज की तरह आज भी घर से स्कूल जाने के लिए निकला 8.30 बजे के आसपास पंचेश्वर मार्ग पर बर्फ फैक्ट्री के समीप लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास दो बदमाश बाईक से आए और बच्चे को बोला की हम स्कूल छोड़ देते हैं ईस पर बच्चे ने मना किया तो उसे जबरजस्ती बाईक पर बैठाने लगे उक्त आरोप देवराज द्वारा लगाए गए हैं  की आसपास मौजूद लोगो ने शोर मचाया जिससे बदमाश भाग खड़े हुए। बच्चे ने स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी। उसके बाद प्राचार्य ने फोन करके देवराज के परिजनों को उक्त घटनाक्रम बताया जिसके बाद बच्चे के परिजन थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

देवराज के अपहरण की कोशिश वाली घटना को लेकर उसके परिजनों में डर का माहोल है। उसकी माता ने बताया की स्कूल से फोन आया की आपके बच्चे के साथ उक्त घटना घटी हैं तब से वह बहुत सहमे हुए है । उनका कहना है की अगर वह कोई मौजूद नहीं होता तो मेरे बच्चे का अज्ञात बदमाश अपहरण कर लेते मामला कहातक सही है ये जांच का विषय है।

पुलिस जुटी जांच में

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जाच मे जुटी है आस पास के सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है की मामला क्या है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा