50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।

0

50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।

अलीराजपुर के चापरिया गाँव के रहने वाले करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने अपना 25वां जन्मदिन 50 पेड़-पौधे लगाकर मनाया । उनके इस अंदाज़ की हर कोई सराहना कर रहा है जन्मदिन को हम में से ज़्यादातर लोग या तो होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी करके सेलेब्रेट करते हैं, या घर पर फैमिली गेट-टुगेदर करके इसे मनाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने अपने जीवन के इस ख़ास दिन को ऐसे अंदाज़ से मनाने की सोची है जो इस प्रकृति के लिए किसी ‘रिटर्न गिफ्ट’ की तरह हो । दरअसल, कुछ इसी तरह की सोच के साथ अपने 25वें जन्मदिन को अनूठे अंदाज़ से मनाया करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) बताते हैं कि इस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है जिसे जितना लौटाओ उतना कम है। वो कहते हैं कि बढ़ते शहरीकरण के चलते हमारी पृथ्वी पर पर्यावरण असंतुलन का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में इस संतुलन को बनाये रखने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाया जाना ज़रूरी हो गया है। इसी मंशा के साथ हर जन्मदिन में मैं पौधरोपण ज़रूर करता हूँ। इस बार उम्र के बराबर पौधे लगाने की मन में आई जिसे पूरा किया है।

दोस्तो का मिला सहयोग

खासतौर से कई युवाओं ने इस अनूठी पहल पर बढ़चढ़ कर भूमिका निभाई।

पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प तय कार्यक्रम के अंतर्गत 25 वें जन्मदिन के अवसर पर करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) परिवारजनों और गाँव के कुछ दोस्तो के साथ मिलकर पौधे लगाये साथ ही इनकी जीवन भर देखभाल का प्रण भी लिया। और बन गए औरों के लिए प्रेरणा करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) की इस अनूठी पहल अब औरों के लिए प्रेरणा बन गई है। जन्मदिन पर पौधरोपण करने के अंदाज़ को देखते हुए गाँव के अन्य नागरिकों ने भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करने का मन बना लिया है। करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने सभी से ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में योगदान देने की अपील भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा