अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित

0

अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित।

अलीराजपुर:- संघ लोक सेवा आयोग 2023 द्वारा आयोजित परीक्षा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ऑफिसर के पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है।जिसमें ग्राम पुजारा की चौकी,ग्राम पंचायत सुखिवावड़ी के अश्विन बामनिया पिता कमालसिंह बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर चयन हुआ है।आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि यह आदिवासी बाहुल्य जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। युवा अश्विन बामनिया जी ने देश में अलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया।आदिवासी कर्मचारी – अधिकारी संगठन (आकास) टीम के द्वारा सहर्ष वक्त करते हुए फूलमालाओं, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।


इस अवसर पर आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिला अध्यक्ष रतन सिंह रावत,अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र भयडिय, आकास कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा,उपाध्यक्ष लालसिंह डावर, महासचिव सुरेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रिंकू बाला डावर,ग्राम पंचायत मसनी के सरपंच भारत सिंह मौर्य, जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश,पूर्व जयस जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान,आकास जिला सचिव अन्नू चौहान, सक्रिय सदस्य रमेश डावर,श्रीमती गुलाबी तोमर,प्रमिला डावर, श्वेता तोमर तथा पेमाबाई डावर आदि उपस्थित रहें थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा-लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।