कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,

0

कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,

कलेक्टर ओर एसपी साहब को बंदी प्रथा पर अंकुश लगाना चाहिए।

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने अवैध शराब ओर गोवंश को लेकर जिले के कलेक्टर एवं एसपी साहब को नर्मदा पट्टी के नाविको की बैठक लेने का स्वागत कर दोनों अधिकारियों को धन्यवाद दिया है । श्री पटेल ने बताया की जिले मे अवैध शराब ओर अवैध गोवंश की तस्करी जोरो पर होकर अन्य राज्यों मे खपाई जा रही है, यह गोरखधंधा जिले के सीमावृति ग्रामो मे जोरो से चल रहा है । जहाँ से आसानी से शराब ओर गोवंश को खपाया जा रहा है, जिसके चलते गोहत्या हो रही है । पटेल ने बताया की इस अवैध कारोबार मे माफियागण निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक गाँधी छाप नोटों की बंदी देते है, आसानी से गोवंश परिवहन हो जाते है ओर कत्ल गाह पहुंच जाते है, जिससे यह कारोबार जिलेभर मे तेजी से फल फूल रहा है। उक्त माफिया रात के अँधेरे का फायदा उठाकर परिवहन करते है । पटेल ने कलेक्टर ओर एसपी साहब से मांग करते हुवे कहा की इस तरह की बंदी प्रथा को बंद करवाकर उस पर अंकुश लगाए, ताकि अवैध शराब ओर गोवंश पर नकेल कसी जाए । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा-लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।