कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,
कलेक्टर ओर एसपी साहब को बंदी प्रथा पर अंकुश लगाना चाहिए।
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने अवैध शराब ओर गोवंश को लेकर जिले के कलेक्टर एवं एसपी साहब को नर्मदा पट्टी के नाविको की बैठक लेने का स्वागत कर दोनों अधिकारियों को धन्यवाद दिया है । श्री पटेल ने बताया की जिले मे अवैध शराब ओर अवैध गोवंश की तस्करी जोरो पर होकर अन्य राज्यों मे खपाई जा रही है, यह गोरखधंधा जिले के सीमावृति ग्रामो मे जोरो से चल रहा है । जहाँ से आसानी से शराब ओर गोवंश को खपाया जा रहा है, जिसके चलते गोहत्या हो रही है । पटेल ने बताया की इस अवैध कारोबार मे माफियागण निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक गाँधी छाप नोटों की बंदी देते है, आसानी से गोवंश परिवहन हो जाते है ओर कत्ल गाह पहुंच जाते है, जिससे यह कारोबार जिलेभर मे तेजी से फल फूल रहा है। उक्त माफिया रात के अँधेरे का फायदा उठाकर परिवहन करते है । पटेल ने कलेक्टर ओर एसपी साहब से मांग करते हुवे कहा की इस तरह की बंदी प्रथा को बंद करवाकर उस पर अंकुश लगाए, ताकि अवैध शराब ओर गोवंश पर नकेल कसी जाए ।