कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,

0

कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,

कलेक्टर ओर एसपी साहब को बंदी प्रथा पर अंकुश लगाना चाहिए।

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने अवैध शराब ओर गोवंश को लेकर जिले के कलेक्टर एवं एसपी साहब को नर्मदा पट्टी के नाविको की बैठक लेने का स्वागत कर दोनों अधिकारियों को धन्यवाद दिया है । श्री पटेल ने बताया की जिले मे अवैध शराब ओर अवैध गोवंश की तस्करी जोरो पर होकर अन्य राज्यों मे खपाई जा रही है, यह गोरखधंधा जिले के सीमावृति ग्रामो मे जोरो से चल रहा है । जहाँ से आसानी से शराब ओर गोवंश को खपाया जा रहा है, जिसके चलते गोहत्या हो रही है । पटेल ने बताया की इस अवैध कारोबार मे माफियागण निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक गाँधी छाप नोटों की बंदी देते है, आसानी से गोवंश परिवहन हो जाते है ओर कत्ल गाह पहुंच जाते है, जिससे यह कारोबार जिलेभर मे तेजी से फल फूल रहा है। उक्त माफिया रात के अँधेरे का फायदा उठाकर परिवहन करते है । पटेल ने कलेक्टर ओर एसपी साहब से मांग करते हुवे कहा की इस तरह की बंदी प्रथा को बंद करवाकर उस पर अंकुश लगाए, ताकि अवैध शराब ओर गोवंश पर नकेल कसी जाए । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।