कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,

0 193
ad

कलेक्टर ओर एसपी साहब बंदी प्रथा पर नकेल कसे तो अवैध शराब ओर गोवंश बंद हो सकता है -कांग्रेसी नेता महेश पटेल,

कलेक्टर ओर एसपी साहब को बंदी प्रथा पर अंकुश लगाना चाहिए।

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने अवैध शराब ओर गोवंश को लेकर जिले के कलेक्टर एवं एसपी साहब को नर्मदा पट्टी के नाविको की बैठक लेने का स्वागत कर दोनों अधिकारियों को धन्यवाद दिया है । श्री पटेल ने बताया की जिले मे अवैध शराब ओर अवैध गोवंश की तस्करी जोरो पर होकर अन्य राज्यों मे खपाई जा रही है, यह गोरखधंधा जिले के सीमावृति ग्रामो मे जोरो से चल रहा है । जहाँ से आसानी से शराब ओर गोवंश को खपाया जा रहा है, जिसके चलते गोहत्या हो रही है । पटेल ने बताया की इस अवैध कारोबार मे माफियागण निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक गाँधी छाप नोटों की बंदी देते है, आसानी से गोवंश परिवहन हो जाते है ओर कत्ल गाह पहुंच जाते है, जिससे यह कारोबार जिलेभर मे तेजी से फल फूल रहा है। उक्त माफिया रात के अँधेरे का फायदा उठाकर परिवहन करते है । पटेल ने कलेक्टर ओर एसपी साहब से मांग करते हुवे कहा की इस तरह की बंदी प्रथा को बंद करवाकर उस पर अंकुश लगाए, ताकि अवैध शराब ओर गोवंश पर नकेल कसी जाए । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।