कुएं में गिरने से युवक की मौत,सफाई के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

0

कुएं में गिरने से युवक की मौत,सफाई के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

अलीराजपुर – कुएं में गिरने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 24 जून को दोपहर 12 बजे के आसपास स्थानीय दाहोद नाका निवासी कन्हैया पिता भोलिया माली उम्र लगभग 35 वर्ष घर के समीप किए की पाल पर चढ़कर सफाई कर रहा था की अचानक उसका पैर फिसल गया और करीब 80 फिट गहरे सूखे कुएं में जा गिरा जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई थी। कन्हैया के गिरते ही परिजन व आसपास के निवासी की मदद से उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और 108 की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया ।

अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने बहुत कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कन्हैया अपने सरल स्वभाव से जाना जाता था । अपने मजाकिया अंदाज से वो सबका दिल जीत लेता था । कन्हैया की मौत की खबर लगते ही माली समाज और उसके मित्रो में शोक की लहर छा गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया सोमवार शाम लगभग 5 बजे पंचेश्वर मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा