कांग्रेसी नेता पटेल ने करंट से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि प्रदान की, दिलाया हर संभव मदद का आश्वासन

0 285
ad

कांग्रेसी नेता पटेल ने करंट से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि प्रदान की, दिलाया हर संभव मदद का आश्वासन

अलीराजपुर विगत दिनों जोबट विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर अंतर्गत काजू पिता मोहन ग्राम डुंगलावनी हाटीला फलिया की गुजरात में करंट लगने से मौत हो गई थी। वही छोटा खुटाजा पुजारा फलिया निवासी भरमा मेहडा की भी मौत हो गईं थी। जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को ग्राम पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया ओर विधायक स्वेच्छा निधि से 25000 आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। वही घायल परिवार को 5000 नगद राशि उपचार के लिए प्रदान की । उन्होंने विधायक स्वेच्छा निधि से इलाज एवं बच्चो के पालन पोषण के लिए 50000 देने की घोषणा की । इस दौरान श्री पटेल ने पीड़ित परिजनों को उचित इलाज के हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बच्चो की शिक्षा को लेकर चर्चा करते हुवे कहा की बच्चो को शिक्षा ओर इलाज में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी । श्री पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए, जिससे की पीड़ित बच्चो का जीवन यापन हो सके। क्योंकि बच्चो के पिता की मृत हो चुकी है, मृतक की पत्नी सुखी पति स्वर्गीय काजू अस्पताल में सीरियस चल रही है, घर में कोई कमाने वाला नही है, मृतक के 7 बच्चे है, उनके रहने के लिए तत्काल प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लईक भाई, सानी मकरानी, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।