0

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक 27 जनवरी को, वरिष्ठ नेतागण करेंगे शिरकत

अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव, डोनेट फार्मेट कंट्री क्राउड फंडिंग अभियान, निर्वाचन नामावली एवं भारत जोड़ौ न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी शनिवार को स्थानीय पटेल फार्म हाउस बोरखड़ पर दोपहर एक बजे बैठक आयोजित की गई है। 

बैठक मे प्रदेश काग्रेस द्वारा नियुक्त पीसीसी मेम्बर लोकसभा रतलाम-झाबुआ एवं पूूर्व प्रतिपक्ष नेता गोविंदसिंह, लोकसभा प्रभारी एवं पूूर्वमंत्री कसरावद विधायक सचिन यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव सांसद कांतीलाल भुरीया, जिला संगठन कांग्रेस प्रभारी प्रभु राठौर, सहप्रभारी मधु हिरोड़कर, जोबट विधायक सेना पटेल, अलीराजपुर पूर्व विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया, विधानसभा प्रभारीगण राधेश्याम मुवेल एवं विवेक शर्मा शिरकत कर मार्गदर्शन देंगे । श्री राठौर ने समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण, समस्त पीसीसी मेम्बर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण, 

शहर नगर अध्यक्षगण, मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, जिले के समस्त जनप्रति 

निधीगण, समस्त विभाग एंव प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारीगण तथा समस्त कार्यकर्ताओ से आह्वान किया है कि वह बैठक मे अनिवार्य रूप से शामिल होवें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा