कुँए में गिरे दो मासूम,एक की मौत एक गम्भीर, खुला कुआ बना घटना का कारण,लापरवाही से एक और हादसा

0 199
ad

कुँए में गिरे दो मासूम,एक की मौत एक गम्भीर, खुला कुआ बना घटना का कारण,लापरवाही से एक और हादसा

अलीराजपुर-जिले के ग्राम घोघसा आषाढ़ फलिये में आज अल सुबह दो मासूम बच्चे सन्नी पिता राकेश उम्र लगभग 4 वर्ष तथा सावन पिता राकेश 3 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। घर से थोड़ी दूरी पर एक कच्चा खुला हुआ कुआ था जो लगभग 6 फिट गहरा बताया जा रहा है । दोनों भाई खेलते खेलते कुँए में गिर गए । सावन व सन्नी को कुँएमें गिरता देख एक अन्य बच्चा चिल्लाते हुए घर पर आया और उसने दोनों के गिरने की बात बताई । तब सन्नी व सावन की दादी दौड़कर कुँए के पास गई और संघर्ष से सावन को निकालने में कामयाब हो गयी लेकिन सन्नी पानी के तल में पहुच चुका था। बच्चे के पिता राकेश मजदूरी करने अलीराजपुर आया हुआ था घर वालो ने जब राकेश को घटना की सूचना दी तब राकेश कुँए पर गया और कूदकर सन्नी को निकाला तब तक बहुत देर हो चुकी थी । 108 की मदद से दोनों बच्चो को जिलाचिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया सावन की हालत गम्भीर बताई गई है डॉक्टरों की टीम द्वारा संभव कोशिश की जा रही है। अगर आक्सीजन लेवल कम होता है सावन की तबियत में सुधार नही होता है तो रेफ़र किया जा सकता है। 

कलेक्टर महोदय के आदेश का नही हो रहा पालन

ज्ञात हो कि लगभग एक माह माह पूर्व ग्राम कवठु में खुले बोरिंग में एक मासूम गिर गया था उक्त मासूम को 4 घण्टे की मसक्कत के बाद निकाला गया था मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उस घटना के बाद कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने शख़्त आदेश जारी किए थे कि जिले के सभी खुले कुँए तथा बोरिंग को ढका जाए। इसके पूर्व रामनवमी पर्व पर इंदौर में कमजोर बावड़ी की छत गिरने से करीब 15-20 लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने प्रदेशभर में आदेश जारी कर खुले कुँए ढाके जाए लेकिन आज की घटना को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि ना तो मुख्यमंत्री के आदेश का पालन हुआ ना कलेक्टर महोदय का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।