युवा से लेकर बुजुर्गों तक दिखा मतदान का उत्साह,अलीराजपुर विधानसभा में हुआ जमकर मतदान।
अलीराजपुर-कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के आह्वान पर अलीराजपुर की जनता ने मतदान में जागरूकता दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महिला पुरूष व युवा तथा बुजुर्गों ने भी काफ़ी उत्साह से मतदान किया। विधानसभा चुनाव हेतु मध्यप्रदेश शासन के निर्देश एवं जिला निवार्चन अधिकारी कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर के आह्वान पर मतदान तिथि के पूर्व से ही जिलेभर में अलग अलग तरीके से मतदान करने के लिए जनता को प्रेरित किया जा रहा था। अलग अलग जगहों पर मतदाता जागरूकता रैली तो कही खाटला बैठक आयोजित की जा रही थी । फलस्वरुप आज उसका परिणाम देखने को मिला । जिले भर में मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिले में शाम 6 बजे तक मतदात का प्रतिशत बेहतर रहा जिसमे अलीराजपुर विधानसभा का प्रतिशत भी पहले से बेहतर रहा।