लंबित मांगो को लेकर धरने पर बैठे सहकारिता के कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

0

लंबित मांगो को लेकर धरने पर बैठे सहकारिता के कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

जिम्मेदार मोन,सुन्दकाण्ड का पाठ व अर्धनग्न होकर घूमेंगे सहकारिता के कर्मचारी

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ ने अनेक मांगो को लेकर कलेक्टर परिसर के बाहर धरना दिए बैठे है । लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार सुध नही ले रहा । ज्ञात हो कि 11 अगस्त को सहकारिता समिति कर्मचारी संघ ने अनेक मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय के समक्ष सौपा था जिसमे मांगे पूरी नही होने पर सौलह अगस्त से पूरे जिले के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का जिक्र भी किया था। 16 अगस्त से हड़ताल पर उतरने के बाद 21 अगस्त से संघ ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दे दिया परन्तु अभी तक कोई भी जिम्मेदार उनको आश्वाशन देने नही पहुचे। शासन के इस रव्वये को देख गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि यदि मांगे पूरी नही की गई तो वो सुन्दकाण्ड का पाठ करेंगे अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे फिर भी मांगे पूरी नही होती है तो उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर इधर उधर घूम रहे सहकारिता समिति के कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाता है या नही । 

चुनावी साल के चलते भी इस और ध्यान नही

जैसा कि मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में चुनाव होना है चुनावी साल होने के बावजूद भी लंबे समय से सहकारिता के कर्मचारियों की मांगों को पूरा नही किया गया । मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज चौहान अपने शासन को दोहराने के लिए नयी नयी योजनाएं ला रहे है परन्तु मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नही दे रहे। चुनावी साल के चलते उन्हें चाहिए कि मांगे पूरी कर सहकारिता समिति के कर्मचारियों को लाभ दिया जाए लेकिन लम्बे समय बीत जाने के बाद भी उनका ध्यान इस तरफ नही हुआ। अपनी मांगों को लेकर परेशान कर्मचारि संघ ने चेतावनी दी है आत्मदाह के दौरान अगर जनहानि होती है तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा