अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 तक के कट्ठीवाड़ा बी ई ओ कार्यालय केभुगतान व वेतन भत्तोंकी जांच लेकिन दो-दो कर्मचारी देख रहे थे लेखा शाखा का काम 

0

अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 तक के कट्ठीवाड़ा बी ई ओ कार्यालय केभुगतान व वेतन भत्तोंकी जांच लेकिन दो-दो कर्मचारी देख रहे थे लेखा शाखा का काम 

जोबट तहसील के विकासखंड कट्ठीवाड़ा में बुधवार और गुरुवार को जांच दल ने जिन खातों में भुगतान हुआ है उन्हीं खातों को होल्ड पर रख दिया। 11 सदस्य जांच दल का गठन किया गया था जिसमें से 9 सदस्य कट्ठीवाड़ा पहुंचे। खंड शिक्षा कार्यालय मैं एक से अधिक भिन्न नाम के कर्मचारी वेंडर लाभार्थी का नाम दर्शित हुआ। इसके चलते वित्तीय वित्तीय वर्ष और विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से लेकर 2023/ 2024 के समस्त भुगतान की जांच की जाएगी ।

दो/ दो कर्मचारी देख रहे हैं लेखा शाखा खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा मैं तो यह तो साफ होता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी जांच मैं शामिल किया जा सकता है 

जांच दल के द्वारा जाते /जाते खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा को पत्र के माध्यम से मेमोजारी कर गए। अब देखना है की खंड शिक्षाकार्यालय से क्या जवाब देंगे । संचनालय कोष एवं लेखा विभाग भोपाल कोषालय रिकॉर्ड में आहरण एवं संवितरण खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा का डी डी ओ कोड 4902506054 लाभार्थियों के नाम दर्शित है इस वजह से इन खातों में हुई राशि जमा के हेर फेर को देखते हुए इसके चलते वित्तीय वर्ष एवं विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से 2023/ 18 अगस्त तक कि भुगतानों की भुगतानों की जांच होना है सभी खाते के लिए खंड शिक्षा कार्यालय को एक मेमो पत्र जारी कर पांच सदस्य दल इंदौर रवाना हो गए। सोचने समझने वाली बात यह है कि जब जांच दल कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचा उसके पश्चात शाम को 5:00 बजे अलीराजपुर के लिए रवाना हुआ उसके बाद जांच दल कट्ठीवाड़ा पहुंचा ही नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा