दिन दहाड़े वाणी समाज की एक महिला ममता वाणी के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन खींचकर अज्ञात बदमाश भागे।

0 439
ad

दिन दहाड़े वाणी समाज की एक महिला ममता वाणी के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन खींचकर अज्ञात बदमाश भागे।

महिला कोठारी बस में उतर रही थी जब यह वारदात हो गई।

फिर हुई जोबट नगर मे चैन स्नैचिंग नगर के अधिकांश सीसीटीवी बन्द

 

जोबट नगर में चैन स्नेचिंग की घटना घटित हुई हैं,एक महिला के गले से सोने की चेन लूट कर बाइक सवार चोर भागा,महिला और उसके परिजनों का गुस्सा बिगड़ैल कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर फूटा,घटना के बाद कई घंटों तक घटना स्थल पर नहीं पहुँची पुलिस,घटना घटित होने की बाद अब सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस,मगर नगर में आधे से ज़्यादा कैमरे बंद पढ़ें हुए हैं इसी तरह पुर्व में आजाद नगर में एक युवती से मोबाइल दिन दहाड़े छिन कर बाईक सवार भागे थे जिसकी सिकायत के बाद भी आजाद नगर थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होना समझ के परे है जोबट नगर में खुलेआम दिन दहाड़े लुट की घटना कहीं सवाल खड़े करती है।

परिजनों का घुस्सा पुलिस के प्रति बढ़ता नजर आ रहा है यदि कैमरे चालु होते तो चोरों को पकड़ने और चोरी को रोकने में पुलिस को भी सहायता मिलती।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।